भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चालू वित्त वर्ष में लगातार सातवीं बार ब्याज दरों में कटौती की है। एसबीआई ने शुक्रवार को अपनी सभी अवधि के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ट लैंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की घोषणा की। ये नई बयाज दरें 10 नबंवर से प्रभावी होंगी। इसके अलावा बैंक ने जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी कटौती की घोषणा की है।
सेविंग पर कम मिलेगा ब्याज
8 फीसदी पर आ जाएगी ब्याज दर
एसबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस कटौती के बाद एमसीएलआर से लिंक्ड एक साल की अवधि वाले सभी प्रकार के लोन पर ब्याज की दर घटकर 8 फीसदी पर आ जाएगी।
- इसके अलावा बैंक ने जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी कटौती की घोषणा की है। बैंक का कहना है कि पर्याप्त तरलता होने के कारण उसे जमा पर ब्याज दरों में कटौती करनी पड़ रही है।
- एसबीआई के अनुसार, 1 साल से लेकर 2 साल तक की रिटेल टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज की दरों में 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। जबकि सभी अवधि वाले बल्क टर्म डिपॉजिट पर ब्याज की दरों में 30 से 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। सभी नई दरें 10 नवंबर 2019 से प्रभावी होंगी।
नई ब्याज दरें
अवधि ब्याज दर (आम नागरिकों के लिए) ब्याज दर (वरिष्ठ नागरिकों के लिए) सात से 45 दिन तक 4.50 प्रतिशत 5 प्रतिशत 46 से 179 दिन तक 5.50 प्रतिशत 6 प्रतिशत 180 से 210 दिन तक 5.80 प्रतिशत 6.30 प्रतिशत 211 दिन से एक साल तक 5.80 प्रतिशत 6.30 प्रतिशत एक साल से दो साल तक 6.25 प्रतिशत 6.75 प्रतिशत दो साल से तीन साल तक 6.25 प्रतिशत 6.75 प्रतिशत तीन साल से पांच साल तक 6.25 प्रतिशत 6.75 प्रतिशत पांच साल से 10 साल तक 6.25 प्रतिशत 6.75 प्रतिशत